शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट है जो बहुत से markets और exchanges का कलेक्शन होता है।
लोगों द्वारा मार्केट में share की बिक्री और ख़रीदारी की जाती है। यहाँ पर सिर्फ उन companies के share की ही ख़रीदारी और बिक्री की जाती है जो मार्केट में लिस्ट होती है। स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनी में इन्वेस्टर्स अपने पैसे निवेश कर सकते हैं।
शेयर मार्केट एक इलेक्ट्रॉनिक मार्केट है जहां निवेशक अपने शेयर की खरीद और बिक्री कर सकते हैं। शेयर मार्केट में BSE या NSE में हम किसी भी लिस्टेड कंपनी के शेयर ब्रोकर के माध्यम से खरीद और बेच सकते हैं।
share market एक ऐसी जगह है जहाँ अपने पैसे दाव पर लगाने के बाद भी मुनाफा होता है? हम अक्सर शेयर बाजार के बारे में सुनते हैं मगर वहां क्या होता है इसका ज्ञान नहीं होता है।
Share Market Kya hai in Hindi (What is Share Market in Hindi?)
Share Market या Stock Market एक ऐसा market है जहाँ कुछ लोग या तो पैसे कमा लेते हैं या फिर अपने सारे पैसे गंवा भी देते हैं। किसी कंपनी का share खरीदने का मतलब होता है उस कंपनी में हिस्सेदार बनना।
हम जितने पैसे लगाते हैं उसी हिसाब से आप भी उस कंपनी के कुछ प्रतिशत के मालिक बन जाएंगे। अगर कंपनी को मुनाफा होगा तो दुगना पैसा मिलेगा और अगर घाटा हुआ तो आपको नुकसान होगा। जिस तरह Share Market में पैसे बनाना आसान नहीं है क्योंकि शेयर बाजार में हमेशा उतार चढ़ाव होते रहते हैं।
शेयर मार्किट में शेयरों की खरीदारी का सही वक्त
शेयर बाज़ार में शेयर खरीदने से पहले आपको पहले आपको शेयर मार्केट से संबंधित सारी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। अगर आपको यह जानकारी होगी की कब और किस कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहिए तब जा कर आपको सही मुनाफा भी होगा।
साथ ही मार्केट में कौन सी कंपनी का शेयर बढ़ा या गिरा इस बात का पता लगाने के लिए आप इकोनोमिक टाइम्स जैसे न्यूज़ पे पढ़ सकते हैं या NDTV Business न्यूज़ चैनल रेग्युलरली देखने पर आपको स्टोक मार्केट (share market kaise start kare in hindi) की पूरी जानकारी मिलेगी।
शेयर बाजार बड़ा ही जोखिम वाला बाजार है इसलिए अगर आपकी आर्थिक स्थिति सही है तो ही आपको स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टर करना चाहिए वरना आपको घाटा भी हो सकता है। इस field में आपका एक्सपिरियंस और नाॅलेज बढ़ते ही आप अपने निवेश को भी बढ़ा सकते हैं।
शेयर मार्किट में पैसा लगाने का तरीका
शेयर मार्किट में पैसा कमाने के लिए आपको Demat account बनाना होगा। आप किसी भी broker के पास जाकर भी अपना Demat account खोल सकते हैं। हम किसी bank के खाते में अपना पैसा रखते हैं ठीक उसी तरह Demat account में हम share के पैसे रखते हैं। इसलिए share market में निवेश करने के लिए demat account होना जरुरी है।
मुनाफा होने के बाद आपके सारे पैसे आपके demat account में जायेंगे। आपका बैंक अकाउंट demat account आपके savings account के साथ लिंक होता है। अगर आप चाहे तो उस demat account से अपने bank account में बाद में धन राशी transfer कर सकते हैं। आप किसी भी bank में जाकर भी अपना demat account खुलवा सकते हैं।
लेकिन broker के पास से अपना account खुलवाने से आपको ज्यादा फायदा होगा। क्योंकि आपको अच्छा स्पोर्ट भी मिलेगा और ब्रोकर आपको अच्छी कंपनी भी suggest करेंगे जहाँ आप पैसे लगा सकते हैं।
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
Demat account बनाने के लिए आपका किसी भी bank में एक savings account होना भी बहुत जरुरी है और proof के लिए pan card की copy और address proof चाहिये होती है।
भारत में दो (Main Stock Exchangein India) Bombay stock exchange (BSE) और National stock exchange (NSE), यहाँ share ख़रीदे और बेचे जाते हैं। ब्रोकर स्टोक मार्केट के सदस्य होते हैं हम उनके जरिये ही स्टोक एक्सचेंज में ट्रेडिंग कर सकते हैं। डायरेक्ट शेयर मार्केट से शेयरों की खरीदारी या बिक्री करना मुश्किल है।
साथ ही आप मार्केट एक्सपर्ट की राय से shares की कीमतों को predict करते हैं तो आप अपने घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं।
Risk Tolerance को समझिए
यहाँ Risk Tolerance कहने का मतलब है की सभी की अपनी एक risk लेने की सीमा होती है। जिसके तक ही उन्हें फर्क नहीं पड़ता की उनका loss हो या profit।
ऐसे में चूँकि share market थोडा risky होता है इसलिए इसमें उतना ही invest करें जितनी की risk आप उठा सकें। क्यूंकि यदि आप ज्यादा invest करते हैं तब अगर आपकी loss हो जाती है तब आपको कंगाल होने से कोई नहीं रोक सकता है। इसके अपने risk tolerance के हिसाब से अपनी portfolio तैयार करें।
Long-Term Goals set किजिए
अगर आप शेयर मार्केट में बिगिनर्स हैं और आप इस बारे में सही जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आपको हर पहलू से नॉलेज लेकर ही इन्वेस्ट करना चाहिए। चाहे आप कोई भी इन्वेस्टमेंट क्यों ना कर रहे हो लेकिन इन्वेस्टमेंट वही सबसे बेस्ट रिजल्ट प्रदान करता है जो लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट हो। इसलिए अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप आपको उसे लॉन्ग टर्म मानकर ही इसमें निवेश करना चाहिए तभी आपको प्रॉफिट मिल सकता है।
रिसर्च और प्लानिंग पर ध्यान दें
किसी भी कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले आपको ज्यादा से ज्यादा रिसर्च करना चाहिए। रिसर्च करने के बाद आपको आगे की प्लानिंग भी बनानी चाहिए क्योंकि लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट आपको सफलता तभी मिलेगी जब आप रिसर्च और प्लानिंग को महत्व देंगे। इसलिए किसी भी कंपनी के शेयरों का सिलेक्शन करने से पहले भी आपको अच्छी तरह से रिसर्च कर लेना चाहिए।
इमोशंस को कंट्रोल करना सीखें
शेयर मार्केट ऐसा मार्केट है जहां प्रोफिट होने के साथ ही लोस होने की भी संभावनाएं बनी रहती है। कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोग इन दोनों संयोगों में कुछ लोग अपना इमोशन (Emotions) कंट्रोल खो देते हैं जिसके कारण उन्हें नुकसान भी हो सकता है।
इसलिए आपको चाहिए कि आप को अपने इमोशंस को कंट्रोल करना चाहिए तभी आप एक बेस्ट इनवेस्टर्स बन पाएंगे वरना आपको प्रॉफिट होने के साथ लोस भी हो सकता है।
अच्छी कंपनी के शेयरों पर करें Investments
किसी भी कंपनी के शेयरों पर इन्वेस्ट करने से पहले आपको ब्रोकर या किसी शेयर मार्केट एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए। याद रहे कि हमेशा उसी कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहिए जो well known हो और आप उसके बारे में जानते हो।
Basics को समझें
स्टॉक मार्केट के कुछ basics (share market basics for beginners in hindi) होते हैं, जिन्हें की सभी investors को जरुर समझना चाहिए। इसलिए अगर आप किसी कंपनी के शेयरों में इंटरेस्टेड हैं तो आप शेयर मार्केट से रिलेटेड सभी बेजिक से well versed होना चाहिए। अगर आपके पास सही तौर पर सारी जानकारी होगी तो आप अपने इन्वेस्टमेंट में प्रॉफिट हासिल कर पाएंगे।
अपने Investments को Diversify करें
एक सफल इन्वेस्टर्स के तरह ही अपने investments को diversify करने की आवश्कता भी होती है। यानी आपको अपने पैसे किसी एक ही कंपनी के share में invest नहीं करने चाहिए। बल्कि अपने portfolio में अलग अलग category के shares रखने चाहिए जिससे आपके investment का risk diversify हो जाएगा। ऐसा करने से आप अपने स्टॉक मार्केट के रिस्क को कम कर पाएंगे।
शेयर मार्किट बढ़ने और घटने के कारण
शेयर मार्किट के बढ़ने और घटने के पीछे जो मुख्य कारण डिमांड और सप्लाई होता हैं।
शेयर मार्केट में अगर डिमांड बढ़ता है या exceed करता हैं तब ऐसे में कीमत में बढ़ोतरी होती है। वहीँ अगर सप्लाई बढ़ता है तो डिमांड से तो ऐसे में price या कीमत में घटोतरी होती है।
स्टॉक मार्केट को समझने के लिए बेस्ट किताबें
यहां हमने शेयर बाजार समझने के लिए बेस्ट बुक्स की लिस्ट दी है जिससे आपको Share Market Kya Hai जानने में सहायता पहोगी-
- टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान – गाइड टू टेक्निकल
- शेयर मार्किट गाइड (PB) पेपरबैक
- इंट्राडे ट्रेडिंग गाइड
इसके अलावा शेयर मार्केट की अन्य जानकारी के लिए आप इस वीडियो को भी देख सकते हैं।