जैसे ही कल गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव के नतीजे सामने आए तो गुजरात में बीजेपी की जीत हुई वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। किंतु इलेक्शन के इस रिजल्ट से पहले अक्सर हम न्यूज़ चैनलों पर रुझान शब्द सुन रहे थे। इन लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि आखिर रुझान किसे कहते हैं। अक्सर ही यह शब्द चुनावों के बाद ज्यादा सुनने में आता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि हिंदी में रुझान का अर्थ क्या होता है? रुझान किसे कहा जाता है फोटो तो चलिए आगे बढ़ते हैं हम आपको रोजाना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। दोस्तों रुझान कासते माल तब होता है जब चुनावी नतीजे के दिन प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर अंदाजे लगाए जाते हैं। रुझान से इस बात का अंदाजा लगता है कि कौन सी पार्टी आगे चल रही है और कौन से उम्मीदवार की जीत के अंदाजे बने हुए हैं।
विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की गिनती होते है और रुझान आने शुरू हो जाते हैं। मतगणना की यह प्रक्रिया काफी लंबी और जद्दोजहद वाली होती है जिसे राज्य व केंद्र के अधिकारीगण, पुलिसकर्मी और अन्य सभी कर्मचारी मिलकर अंजाम देते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर काउंटिंग के वक्त सुर्खियों में रहते शब्द रुझान को कैसे अंजाम दिया जाता है। किसी भी राज्य या क्षेत्र में मतदान के खत्म होते ही सीलबंद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को मतगणना केंद्र पर लाकर उन्हें स्ट्रॉन्ग रुम में रख दिया जाता है जिसकी सुरक्षा 24 घंटे चाक-चौबंद होती रहती है। यह स्ट्रॉन्ग रूम तीन स्तर के सुरक्षा चक्र से घिरी हुई होती है ताकि किसी तरह की कोई ऐसी नागवार गतिविधियां न हो जिससे ईवीएम को नुकसान पहुंचे।
रुझान का मतलब हिंदी में (What is the meaning of rujhan in election in hindi?)
रुझान (what is rujhan in election in hindi) का मतलब होता है प्रारंभिक आंकड़े। खास तौर पर यह सब उस वक्त ज्यादा प्रयोग में लिया जाता है जब किसी भी राज्य या किसी भी क्षेत्र के चुनाव परिणाम होने वाले होते हैं। परिणाम से पहले ही शुरुआती जो परिणाम होते हैं कि कौन आगे हैं और कौन सा प्रत्याशी पीछे चल रहा है और किसको कितने वोट अब तक मिल चुके हैं इन सारे कयासों की जानकारी दी जाती है। जीत से पहले इन सभी कयासों को रुझान कहा जाता है।
रुझान का अर्थ होता है किसी चीज की ओर झुकाव होने की क्रिया या भाव। उदाहरण के तौर पर जब भी किसी राज्य क्षेत्रों में वोटों की गिनती हो रही होती है तो हम न्यूज़ चैनल पर यह बातें सुनते हैं जैसे कि:”वोटों का रुझान कांग्रेस की ओर है” या फिर
“देश में शासन में एक स्पष्ट रुझान ऊपर की ओर दिखाता है।”
रुझान का मतलब होता है मन स्थिति झुकाव या अंदाजा। इस बात को हम एक उदाहरण देकर समझाते हैं जैसे कि जब किसी दिन इलेक्शन यानी चुनाव में वोट डालने का दिन होता है और उसके कुछ दिनों बाद नतीजे का यानी रिजल्ट का दिन भी होता है। उस दिन हम देखते हैं कि अलग-अलग न्यूज़ चैनलों पर सुबह से ही सभी पार्टी के चुनाव के आंकड़े दिखाए जाते हैं। साथ ही यह भी बताया जाता है कि रुझान के मुताबिक कौन सी उम्मीदवार और कौन सी पार्टी आगे चल रही है। इस बात का मतलब होता है कि नतीजे आने से पहले जो झुकाव का अंदाजा देखने को मिलता है उसे ही रुझान कहा जाता है।
ऐसे शुरू होती है गिनती की प्रक्रिया
जिस दिन मतगणना होती है उस दिन सुबह 7 से 8 बजे तक मतगणना केंद्र के में सभी संबंधित कर्मचारियों और एजेंटों को प्रवेश दिया जाता है।
वैसे तो सुबह 8 बजे मतों की गिनती शुरू हो जाती है लेकिन कभी कभार कुछ टेक्निकल खामी या अन्य वजह से 10 से 15 मिनट की देरी भी हो सकती है।
ये होती हैं मतगणना
गवर्नमेंट डिपार्टमेंट में कार्यरत केंद्रीय और राज्य सरकार के कर्मचारी ही वोटों की गिनती करते हैं। इन सभी नियुक्त कर्मचारियों को मतगणना से पहले ट्रेनिंग के लिए मतगणना केंद्र भेजा जाता है उस बाद सभी संबंधित कर्मचारी तयशुदा विधानसभा क्षेत्र में 24 घंटे के लिए भेजे जाते हैं। अंत में इन सभी कर्मचारियों को सुबह 5:00 से 6:00 बजे तक मतगणना टेबल पर वोटों की गिनती करनी होती है। कर्मचारियों के साथ मतगणना के दिन हर टेबल पर मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक भी मौजूद होते हैं। चुनावी रुझान के अलावा शाम 5 बजे तक मतगणना पूरी कर ली जाती है यानी शाम पांच बजे तक सारे नतीजे आ जाते हैं।