फेसबुक के बाद, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta ने अब व्हाट्सएप ऐप्लीकेशन के लिए अपने व्यक्तिगत 3डी अवतार उपलब्ध कराए हैं। कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर वॉट्सऐप के लिए अवतार रोल आउट करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि मेटा के ऐप्स के परिवार में जल्द ही और स्टाइल आ रहे हैं, जिसके जरिए यूजर्स पर्सनलाइज्ड तरीके से खुद के एक्सप्रेस कर पाएंगे। जुकरबर्ग ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा,
“हम वॉट्सऐप पर अवतार ला रहे हैं! अब युजर्स अपने चैट्स में अवतार स्टिकर की तरह यूज कर पाएंगे। साथ ही हर ऐप पर और भी स्टाइल जल्दी ही आ जाएंगे।”
मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप दो अरब से अधिक युजर्स के साथ दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है।
इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे मेटा फैमिली के दूसरे प्लेटफॉर्म पर अवतार फीचर पहले से ही उपलब्ध है। अब इसे WhatsApp पर भी रोलआउट किया गया है।
अवतार एक युजर का एक डिजिटल वर्जन है जिसे विविध हेयर स्टाइल, चेहरे की विशेषताओं और संगठनों के अरबों संयोजनों से बनाया जा सकता है। व्हाट्सऐप (WhatsApp 3D Avatar) पर अब कोई भी व्यक्ति अपने व्यक्तिगत अवतार को अपनी प्रोफाइल फोटो के रूप में उपयोग कर सकता है या कई अलग-अलग भावनाओं और कार्यों को प्रदर्शित करने वाले 36 कस्टम स्टिकर्स में से किसी एक को चुन सकता है।
मेटा ने ऐप्लीकेशन के लिए एक कूल फीचर (WhatsApp 3D Avatar Feature rollout for users) लॉन्च किया है। अब यूजर्स ऐप पर अपना खुद का अवतार (WhatsApp 3D Avatar Profile Feature) बना कर इसे प्रोफाइल पिक्चर की तरह भी सेट कर पाएंगे!
व्हाट्सएप पर थ्रीडी अवतार फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है, जिसके जरिए अब इस मेसेजिंग ऐप को चलाने का मजा दुगना हो सकता है।
दुनियाभर में प्रसिद्ध मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप हमेशा ही अपने यूजर्स के लिए कई तरह के अपडेट जारी करता रहता है। ऐसे में यूजर्स के लिए WhatsApp चलाने का मजा और दुगना होता है। इस बार प्लेटफॉर्म पर नया 3D अवतार फीचर (WhatsApp 3D Avatar Feature) जारी किया गया है। तो चलिए व्हाट्सएप के नए 3D अवतार फीचर के बारे में जानते हैं।
WhatsApp के नए 3D अवतार फीचर की मदद से यूजर्स अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो (WhatsApp DP) को नया रूप दे पाएंगे। इसमें यूजर्स को सिर्फ प्रोफाइल फोटो बदलने का मौका ही नहीं बल्कि चैट स्टिकर की फैसिलिटी भी मिलती है। ऐसे में आप चैटिंग के दौरान ही अपने अवतार को स्टिकर में चेंज कर सेंड कर सकते हैं।
क्या है अवतार फीचर?
अवतार एक स्टिकर पैक है, जिसमें आपका डिजिटल वर्जन बनेगा। इसमें आप अपने अलग-अलग स्टाइल के कॉम्बिनेशन से सेलेक्ट कर अपनी मैचिंग पर्सनैलिटी का अवतार बना पाएंगे। आपको अनगिनत हेयर स्टाइल, फेशियल फीचर, आउटफिट वगैरह के ऑप्शन मिलेंगे। साथ ही, आप अपने प्रोफाइल पिक्चर में अपना पर्सनलाइज्ड अवतार भी लगा सकते हैं। आपको अपने अवतार के साथ 36 कस्टमाइज स्टिकर्स भी मिल जाएंगे, जिसमें आपके अलग-अलग इमोशन और हाव-भाव भी दिखाई देंगे।
WhatsApp 3D Avatar कैसे करेगा काम?
WhatsApp New Feature पर आप दो तरीकों से अपना अवतार क्रिएट कर सकते हैं। कई तरह के हेयर स्टाइल, आउटफिट और फेसियल फीचर का ऑप्शन से आप अपने आवतार को कई अलग-अलग इमोशन और एक्शन में दिखाते हुए स्टिकर तैयार कर सकते हैं। इसमें आपको 36 कस्टम अवतार स्टिकर ऑप्शन्स मिलेंगे जिसमें आप अपने थ्रीडी अवतार को स्टिकर के तौर पर सेंड कर पाएंगे। साथ ही अपनी प्रोफाइल फोटो के तौर पर अवतार को सेट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: What is Communities in WhatsApp in Hindi? | व्हाट्सएप में कम्युनिटी क्या है?
क्रिएट कैसे होगा ये अवतार (How to Create Avatars on WhatsApp)?
- वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड किजिए।
- वॉट्सऐप टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहे तीन डॉट वाले मेनू पर क्लिक किजिए।
- “Settings” में जाकर “Avatar” पर क्लिक किजिए
- नेक्स्ट स्टेप में “Create your Avatar” पर क्लिक करें और “Get started” को सेलेक्ट करें। यहां से अलग-अलग ऑप्शन में से किसी एक को सिलेक्ट करके आप अपना अवतार बना लें।
Avatars को प्रोफाइल पिक्चर की तरह कैसे सेट करें?
- WhatsApp खोलें और सेटिंग्स में जाएं।
- “Avatar” पर क्लिक करें और “Create profile photo” को सेलेक्ट करें।
- यहीं से अपने WhatsApp के अलग-अलग पोज़ और बैकग्राउंड मिलेंगे, आपको जो भी पसंद हो उसे सेलेक्ट करें।
- अब ऊपर राइट साइड में टिक मार्क पर क्लिक करें।
- यहां आपका प्रोफाइल पिक्चर सेट हो जाएगा।