नीना गुप्ता, एक बहुत ही प्रतिभाशाली और सफल अभिनेत्री हैं जिनका जन्म 1959 में नई दिल्ली में हुआ था| नीना गुप्ता पिछले करीब 40 साल से फिल्म उद्योग में है और अब तक बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के बहुत सारे फिल्मों में आ चुकीं हैं| अगर बात करें अवार्ड्स की तो इनके नाम पर नेशनल फिल्म अवार्ड और फिल्म फेयर अवार्ड भी है|
पिछले 2-3 सालों में ये “बधाई हो”, “शुभ मंगल ज्यादा सावधान”, आदि जैसे सफल फिल्मों में आ चुकीं है| इसके अलावा वर्ष 2020 में ये एमाज़ॉन प्राइम (Amazon Prime) पर प्रदर्शित OTT सीरीज़ “पंचायत” पर भी आई थीं, जिसका निर्माण TVF ने किया था| “पंचायत” बहुत ज्यादा हिट OTT साबित हुई, जिसे 2020 में आये सबसे सफल OTT सीरीज के सूची में रखा जाता है| “पंचायत” का सीजन 2 2022 में आने वाला है, जिसमे आप फिर से नीना गुप्ता को मंजू देवी के रूप में देखेंगे|
View this post on Instagram
नीना गुप्ता की नवीनतम फिल्म “83” थी, हलाकि यह फिल्म ज्यादा कुछ कमल नहीं कर सकी| ये तो हुआ नीना गुप्ता से जुड़ा कुछ तथ्य, अब बात करते है उस समय की जब नीना गुप्ता युवा थीं| देखते है इनके कुछ पुराने तस्वीरें कि आखिर पहले ये कैसी दिखती थी, देखते है आप उन्हें पहचान पाते है की नहीं|
चलते है नीना गुप्ता के पुराने दिनों में जब इनका उम्र कम था, आपको दिखाते हैं इनके पिछले 40 सालों का सफ़र| इनके युवा दिनों की फोटोज़ देख के बताइये की इनमे आज के दिनों में कितना परिवर्तन आया है| पढ़ते रहिये यह लेख, नीना गुप्ता की युवा फोटोज़ (Neena Gupta young photos)|
#1. 25 साल पहले जब नीना गुप्ता ने अपना बाल कटवाया था
View this post on Instagram
पिछले एक दो वर्षो में आपने इनको छोटे बालों में तो देखे ही होंगे, जिसमे वो बहुत ख़ूबसूरत लग रहीं थी| पर यह तस्वीर 25 साल पहले की है, उस समय भी उन्होंने छोटे बालों वाली हेयर स्टाइल राखी थीं| जो भी रहे, चाहे पहले की बात हो या आज की, दोनों ही समय नीना गुप्ता ख़ूबसूरत लगी थीं|
#2. फिल्म “उत्सव” की तस्वीर
View this post on Instagram
इस तस्वीर में शायद ही आप नीना जी को पहचान पाएंगे, पहली नज़र में तो हम नहीं पहचान पाए थे, फिर गौर से देखने में पुष्टि हुआ की ये नीना जी ही हैं| यह तस्वीर है फिल्म “उत्सव” की, जो सन 1984 में रीलीज़ हुई थी|
उप्पर के फोटो में नीना गुप्ता के साथ हैं संकर नाग| “उत्सव” फ़िल्म के रिलीज़ के 6 साल के बाद, 30 सितम्बर 1990 को संकर नाग का आकस्मिक निधन एक कार एक्सीडेंट में हो गया था|
#3. दूरदर्शन के “खानदान” सीरीज की फोटो
View this post on Instagram
यह तस्वीर है दूरदर्शन पर आने वाली एक धारावाहिक जिसका नाम था “ख़ानदान”| यह धारावाहिक वर्ष 1985 में दूरदर्शन पर दिखाया जाता था| यह धारावाहिक भारत का सबसे पहला ऐसा धारावाहिक था, जो सबसे लम्बे समय तक चला था| इस तस्वीर में नीना जी के साथ शेखर कपूर हैं|
#4. नीना गुप्ता की पहली फिल्म
View this post on Instagram
यह क्लिप है नीना गुप्ता की पहली फिल्म की जिसका नाम था “आधारशिला”| यह फिल्म 1982 में रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म के मुख्या किरदार नसीरुद्दीन शाह और अनीता कंवर थे| “आधारशिला” फिल्म के निर्देशक, निर्माता, और लेखक अशोक आहूजा थे|
#5. सिद्धार्थ काक के साथ एक तस्वीर
View this post on Instagram
यह है बहुत ही पुराणी तस्वीर है, जिसमे नीना गुप्ता सिद्धार्थ काक के साथ नज़र आ रहीं हैं| सिद्धार्थ काक कश्मीर से आये एक टेलीविज़न निर्माता हैं|
#6. जॉय रॉय के साथ
View this post on Instagram
इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में आप देख सकते है जॉय रॉय को नीना गुप्ता के साथ| देख के ऐसा लग रहा है कि यहाँ नीना गुप्ता जॉय रॉय को कुछ समझने की कोशिश कर रहीं है, या फिर दोनों ही किसी गहरे विषय पर चर्चा कर रहे हैं| जॉय रॉय प्रसिद्ध निर्देशक बिमल रॉय के बेटे हैं|
#7. एक और पुरानी यादें नीना गुप्ता की
View this post on Instagram
इस तस्वीर में नीना जी के साथ है कंवलजीत सिंह, और यह फ़ोटो एक बहुत ही हिट टीवी शो “सांस (Saans)” का है| इस टीवी सीरियल की लेखिका और निर्देशक खुद नीना गुप्ता ही थीं, और यह धारावाहिक स्टार प्लस में 1998 में आया था| यह धारावाहिक उस साल की बहुत ही हिट धारावाहिक रही थी और इस धारावाहिक के लिए नीना जी को कलाकार अवार्ड्स 1998 में बेस्ट निर्देशक का अवार्ड मिला था|
#8. अवार्ड के साथ
View this post on Instagram
“सांस (Saans)” टीवी शो ने अपने नाम बहुत सारे अवॉर्ड्स हासिल किये थे, उसमे से एक अवार्ड के साथ नीना गुप्ता की पुरानी तस्वीर|
#9. फिल्म “मंडी” से
View this post on Instagram
यह फोटो है 1983 में आयी एक फिल्म जिसका नाम था “मंडी” और इसके निर्देशक थे श्याम बेनेगल|
#10. मसाबा गुप्ता के साथ
View this post on Instagram
यह तस्वीर है नीना और उनकी बेटी मसाबा गुप्ता की| यह फोटो जब ली गई थी तब नीना जवान थी और मसाबा बच्ची थीं| अब मसाबा बड़ी हो गई हैं और भारतीय फैशन डिज़ाइनर हैं, इनका खुद का कंपनी है जिसका नाम है ‘हाउस ऑफ़ मसाबा (House of Masaba)’| आप को बता दें की मसाबा नीना गुप्ता और उनके पहले पति विव रिचर्ड्स की बेटी है| विव रिचर्ड्स एक प्रसिद्ध क्रिकेटर थे|
#11. नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा की फोटो
View this post on Instagram
यह तस्वीर तब का है जब नीना ने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (NSD) ज्वाइन किया था| इनके बैच में अनुपम खेर, ज़ीनत खान, आदि जैसे दिग्गज अभिनेता भी थे|
इसे भी पढ़ें: श्रीवर्धन त्रिवेदी का जीवन परिचय और 1994 के NSD बैच से लेकर अब तक का सफ़र
#12. “त्रिकाल” फिल्म की तस्वीर
View this post on Instagram
यह तस्वीर त्रिकाल फिल्म का है जो 1985 में रिलीज़ हुई थी, जिसके निर्देशक थे श्याम बेनेगल|
#13. फूलन देवी
View this post on Instagram
यह तब की तस्वीर है जब नीना जी ने शेखर कपूर की फिल्म “बैंडिट क्वीन” के लिए ऑडिशन दिया था| यह फिल्म फूलन देवी के जीवनी पर आधारित थी और यह 26 जनवरी 1996 को रिलीज़ हुई थी|
#14. एक और नीना गुप्ता की यंग फोटो
View this post on Instagram