प्रो कब्बड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का आंठवा सत्र चल रहा है, और यह सत्र हर दिन और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है| पीकेएल (PKL) का पांचवा हफ्ता शुरू हो गया है, और अभी भी यह नहीं कहा जा सकता की फाइनल का विजेता कौन होने वाला है| खैर यह तो अब समय ही बताएगा कि कौन मरेगा आखिर में बाजी|

अगर बात करें अच्छी टीमों की तो इस बार दिल्ली दबंग काफी उम्मीद से इस सत्र में उतरा था, नवीन कुमार जैसे होनहार आक्रमक के इस टीम में रहने के वजह से दिल्ली दबंग और उनको काफी उम्मीद थी कि इस बार का कप  इनको ही मिलेगा| पर पिछले हफ्ते के हादसे के बाद से यह सपना कुछ टूटता हुआ नज़र आ रहा है| पिछले हफ्ते नवीन कुमार को आई चोट के वजह से ये मैच नहीं खेल पा रहे है और इनकी चोट अभी कैसी है, ये आगे खेल पाएंगे या नहीं, जानने के लिए इस लेख को पढ़ते रहें|

इस सत्र के सबसे प्रतिभावान खिलाडियों में से एक नवीन कुमार

आपको बता दें कि नवीन पीकेएल के सबसे बेहतरीन खिलाडियों में से एक है और वे दिल्ली दबंग के लिए खेलते हैं| नवीन 10 स्कोर करने वाले पीकेएल के सबसे काम उम्र के खिलाड़ी हैं| नवीन हरियाणा के रहने वाले हैं, और इनका जन्म हरियाणा के सुल्तानपुर नामक एक छोटे से गाँव में हुआ, यह गांव गुरुग्राम जिले में आता है| बाद में ये अपने परिवार के साथ भिवानी स्थानांतरित हो गए|

नवीन को बचपन से ही खेल कूद में बहुत ही ज्यादा दिलचस्पी था और वे कबड्डी से 7 साल के उम्र से ही जुड़े हुए हैं| ये अंडर-17 में बहुत ही अच्छे कबड्डी के ख़िलाड़ी साबित हो चुके है और बहुत ही काम उम्र में ही पीकेएल में खेलना शुरू कर दिए हैं| नवीन पीकेएल के सत्र 6 से दिल्ली दबंग के लिए खेल रहे हैं, और वे जब से इस टीम से जुड़े है तब से इस टीम के मुख्या आक्रमक ख़िलाड़ी हैं| इन्होने अकेले अपने दम पर ही बहुत सारे मैचों में अपने टीम को विजय हासिल करवाया है|

पीकेएल सत्र 6 में नवीन ने बहुत ही अच्छा प्रदर्श किया था, और सत्र 7 तो इनके लिए यादगार सत्र साबित हुआ था| सत्र 7 में ये पीकेएल के शीर्ष के खिलाडियों में शामिल हो गए थे, जो अपने दम पर मैच जिताने का दम रखता हो| सत्र 7 में इन्हे पीकेएल के दिल्ली दबंग टीम का मुख्य रेडर और टीम का स्टार खिलाडी घोषित कर दिया गया था| सत्र 8 में भी इन्होने बहुत ही तूफानी खेल दिखाया और सत्र के तीसरे चौथे हफ्ते तक बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन कर चुके हैं|

नवीन कुमार को क्या हुआ? | What Happened to Naveen Kumar?

कुछ दिनों पहले हरियाणा के खिलाफ एक मैच के दौरान दूसरा रेड करते समय नवीन कुमार को घुटने में गहरी चोट लग गई, जसके वजह से दिल्ली दबंग को पीकेएल (PKL) के मैचों में भुगतना पड़ रहा है| उस मैच में नवीन अपना दूसरा रेड हासिल करने के लिए जोर से कूदे, परन्तु वे अपने घुटने के बल पर गिर पड़े और वहीं दर्द से कराहने लगे| डॉक्टर की एक टीम मौके पर पहुंच कर उनका जाँच की और फिर नवीन को वो मैच वहीँ छोड़ना पड़ गया| जिस वजह से वो मैच का दूसरा हाफ पूरा नहीं खेल पाए|

इसके बाद दिल्ली दबंग नवीन के बगैर ही मैच खेल रही है| नवीन का टीम में ना होना दिल्ली दबंग को महंगा पड़ रहा है| नवीन के घायल होने के बाद बेंगलुरु के खिलाफ मैच में दिल्ली दबंग को इस सत्र के सबसे बड़े हार का सामना करना पड़ा|

उम्मीद है कि नवीन अब पहले से काफी बेहतर हैं और जल्द ही वपसी कर सकते हैं| पर यह कुछ कहा नहीं जा सकता की नवीन कब पूरी तरह से ठीक होंगे और फिर से खेलने लगेंगे| अभी नवीन डॉक्टरों के देख रेख में हैं|

प्रो कबड्डी लीग अपडेट | Pro Kabaddi League Update

हाल ही में वीवो प्रो कबड्डी लीग के दो टीमों के कुछ ख़िलाड़ी COVID-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके वजह से पीकेएल के समय सारणी में कुछ परिवर्तन किये गए हैं| अब देखना यह है कि ये परिवर्तन दिल्ली दबंग, नवीन कुमार, और उनके फैंस के लिए कितना फायदेमंद साबित होता है|

Previous articleसोफिया अंसारी की अब तक की 31 हॉट तस्वीरें | 31 Sofia Ansari Hot Photos of All Time
Next articleTop 14 Neena Gupta Young Photos & Details | शीर्ष 14 नीना गुप्ता की युवा तस्वीरें और विवरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here