सारा तेंदुलकर, एक ऐसी हस्ती जिनके बारे में हमारे देश में हर कोई जानता है, और जो नहीं जनता वो जानना चाहता है, क्यूंकि वो है ही ऐसी हस्ती| जी हां, हम बात कर रहे है क्रिकेट जगत के सब से ज्यादा जाने माने खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के बार में| सचिन तेंदुलकर क्रिकेट जगत के ऐसे नाम हैं जिनके करोड़ो फैंस है, और ये सारे फैंस सचिन तेंदुलकर से जुड़े हर किसी के बारे में जानना चाहते हैं| इसीलिए इस लेख में हम सारा तेंदुलकर से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य बताने वाले हैं|
आप को बता दें कि बीते कुछ दिनों से सारा तेंदुलकर काफी ट्रेंड में बानी हुईं है, जिसका कारण है सारा और शुभम गिल के बिच रिश्ते का अफवाह| कुछ महीनों से यह चर्चा चल रहा है कि शुभम गिल और सारा तेंदुलकर के बिच कुछ रिश्ता चल रहा है और वो दोनों कपल्स हैं, जिस वजह से दोनों ही हर जगह सुर्ख़ियों में बने हुए हैं|
कुछ दिनों पहले दोनों का साथ में गोवा में छुट्टियां बिताने वाला बात भी सामने आया था, पर जो भी रहे, यह उनका निजी मामला है, हमे इस बारे में दखल नहीं देना चाहिए| हम इस लेख में बात करने वाले हैं सारा तेंदुलकर के शैक्षिक योग्यता के बारे में, बस पढ़ते रहिये यह लेख सारा तेंदुलकर शैक्षणिक योग्यता (Sara Tendulkar educational qualification)|
सारा तेंदुलकर की जीवनी | Sara Tendulkar Wiki
सारा तेंदुलकर का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ था, उनके पिता सचिन तेंदुलकर हैं और माता का नाम अंजली तेंदुलकर है, जो की एक डॉक्टर हैं| सारा शुरू से ही मुंबई में ही रहीं और उनका शुरुवात का पढाई भी मुंबई में ही हुआ| सारा का एक भाई भी है जिसका नाम है अर्जुन तेंदुलकर, वो भी एक क्रिकेटर है| इनकी शादी अभी नहीं हुई है|
सारा तेंदुलकर की शैक्षिक योग्यता | Sara Tendulkar Education Qualification
आप को बता दें की सारा तेंदुलकर अत्यधिक शिक्षित है, उन्होंने अपना स्कूल की पढाई मुंबई के शीर्ष के स्कूलों में से एक स्कूल ‘धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School)’ से की है| सारा स्कूल के समय से ही अपनी माँ अंजली तेंदुलकर से काफी प्रेरित थी और चिकित्सा के क्षेत्र में ही कुछ करना चाहती थी, इसीलिए उन्होंने अपना करियर के लिए डॉक्टर का रास्ता चुना| आगे चलकर उन्होंने मेडिकल में ही स्नातक हासिल की|
इसे भी पढ़ें: नवीन कुमार इंजुरी अपडेट: कबड्डी में नवीन के साथ क्या हुआ?
अपना 12वी का पढ़ाई पूरा कर लेने के बाद सारा अपना मेडिकल का पढ़ाई करने के लिए लंदन चले गई| लंदन में उन्होंने ‘लंदन का यूनिवर्सिटी कॉलेज [University College of London (UCL)] से अपना स्नातक पूरा किया| अपनी माँ अंजलि तेंदुलकर की तरह ही सारा तेंदुलकर भी बच्चो के चिकित्सक के रूप में ही स्पेशलिटी हासिल की है|
सारा अपना स्नातक वर्ष 2018 में पूरा की है, और दीक्षांत समारोह (convocation ceremony) के दिन उनकी माँ अंजली और पिता सचिन तेंदुलकर दोनों ही मौजूद थे| सचिन तेंदुलकर ने सारा की दीक्षांत समारोह के कुछ तसवीरें ट्वीटर (Tweeter) में भी शेयर किया था|
It feels like just yesterday when you left home for @ucl, and now you are a Graduate. Anjali and I are so proud of you! May you go out and conquer the 🌎 Sara. pic.twitter.com/y9d8bpNzs3
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 7, 2018
तो फिर आप जान ही गए होंगे की सारा तेंदुलकर की शैक्षणिक योग्यता क्या है? सारा के इतना पढ़े लिखे होने के बाद भी उनके बारे में बहुत कुछ अफवाह फैलते ही रहती है, आम तौर पर ये अफवाह उनके बॉलीवुड से जुड़े होने को लेकर ही फैलते रहती है| बिच में ऐसी ही एक अफवाह और आयी थी, जिसमे कहा जा रहा था कि सारा किसी बड़े बॉलीवुड फिल्म में काम कर रही हैं और उनकी पहली फिल्म बहुत बड़ी धमाकेदार फिल्म होने वाली है| बाद में उनके पिता सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट के जरिये पुष्टि किया की यह सब खबर महज एक अफवाह ही है, और कुछ नहीं है|
अभी ततकाल में तो सारा तेंदुलकर और शुभम गिल के रिश्ते को लेकर भी काफी अफवाहें फ़ैल रही है| खैर यह तो अब समय ही बताएगा कि कौन सी अफ़वाह सहीं है और कौन सी ग़लत| आपको क्या लगता है? कृपया कमेंट सेक्शन में कमेंट कर के ज़रूर बताएं|