व्यापार जगत के जाने माने नाम और भारत के शीर्ष के उद्योगपति राहुल बजाज आज हमारे बिच नहीं रहे| उनका देहांत 12 फऱवरी 2022 को दोपहर 12 बजे के आस पास हुआ| वे पिछले 1 महीने से निमोनिया और दिल के बीमारी से झूझ रहे थे, और महीने भर से ही अस्पताल में भर्ती थे| 83 वर्ष के उम्र में अपने बिमारियों से लड़ते हुए दोपहर में उन्होंने अपने परिवार वालों के बिच दम तोड़ा|

वो राहुल बजाज ही थे जिन्होंने बजाज कंपनी को बुलंदियों पर पहुंचाया था, बजाज कंपनी को शीर्ष में पहुंचाने में बजाज चेतक स्कूटर का मुख्या भूमिका था|

अगर बात करें राहुल बजाज के निजी जिंदगी का तो उनके 3 बच्चे हैं, नाम है राजीव बजाज, संजीव बजाज और सुनैना केजरीवाल|

इस लेख में हम राहुल बजाज की बेटी सुनैना केजरीवाल और उनके पति मनीष केजरीवाल के बारे में बताने वाले हैं, पढ़ते रहिये सुनैना केजरीवाल और उनके पति मनीष केजरीवाल की जीवनी|

सुनैना केजरीवाल का जीवन परिचय | Sunaina Kejriwal Biography

राहुल बजाज की बेटी सुनैना केजरीवाल ‘कमलनयन बजाज हॉल और आर्ट गैलरी’ की डायरेक्टर हैं| इनका बजाज परिवार भारत के आजादी के लड़ाई के समय में गांधीजी का काफी करीबी था, और इनके परिवार वालों ने आजादी की लड़ाई में मुख्य भूमिका निभाई है| इनके दादजी थे मशहूर स्वंतंत्रता सेनानी जमनालाल बजाज, जिन्होंने बजाज कंपनी की स्थापना सन 1926 में की थी|

सुनैना केजरीवाल काफी ज्यादा पढ़ी लिखीं हैं, इन्होने पुणे के S.N.D.T. कॉलेज से B.H.Sc स्नातक की है, B.H.Sc में इन्होने टेक्सटाइल्स में विशेषता हासिल की है| सुनैना ने ‘भारतीय कला का इतिहास – आधुनिक और समकालीन और क्यूरेटोरियल अध्ययन’ में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया है, जो की इन्होने ‘भाऊ दाजी लाड संग्रहालय (Bhau Daji Lad Museum)’ से किया है| इसके अलावा सुनैना ने मुंबई के सोफिआ कॉलेज से एक साल का ‘सिल्क स्क्रीन प्रिंटिंग कोर्स’ भी किया हुआ है|

सुनैना को मिट्टी के बर्तनों व आर्ट का बहुत शौख है, इसके अलावा उनको घूमने फिरने में भी विशेष रूचि है|

सुनैना केजरीवाल की अगर कंपनी में शेयर होल्डिंग की बात करें तो सुनैना के पास सार्वजनिक रूप से 8 कंपनियों के स्टॉक हैं, और 31 दिसंबर 2021 के शेयर होल्डिंग विवरण के अनुसार उनकी कुल नेट वॉर्थ 1,841.6 Cr रुपये हैं|

सुनैना केजरीवाल की शादी हो गई है और उनके पति का नाम है मनीष केजरीवाल|

मनीष केजरीवाल का जीवन परिचय | Manish Kejriwal Biography

मनीष केजरीवाल Temasek India के हेड के रूप में 6 साल काम कर चुके है| उन्होंने Temasek India का स्थापना 2004 में किया था| Temasek में अपना कार्य भार सँभालते हुए मनीष केजरीवाल ने करीब $3 बिलियन का निवेश संभाला था| Temasek कंपनी को भारत में आगे बढ़ाने में केजरीवाल का बहुत बड़ा हाथ था|

Temasek कंपनी को छोड़ने के बाद उन्होंने अपने पुराने सहकर्मी सुनिश शर्मा के साथ मिलकर खुद का एक नया कंपनी शुरू किया था| Temasek को छोड़ने के करीब एक साल बाद कनाडा (Canada) की एक कंपनी Ontario Pension Plans ने इनकी नई कंपनी पर करीब 100 मिलियन डॉलर का निवेश किया था| मनीष केजरीवाल और सुनिश शर्मा द्वारा स्थापित इस कंपनी का नाम है केदारा कैपिटल (Kedaara Capital)|

Previous articleAsha Bhosle’s First Husband Ganpatrao Bhosle Biography | आशा भोसले के पहले पति गणपतराव भोसले का जीवन परिचय
Next articleस्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुनें? | How to Select Stocks for Swing Trading in Hindi?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here