चिप्स के सीईओ और IAS अधिकारी समीर विश्नोई (IAS officer Sameer Vishnoi biography) आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र हैं। 2009 बैच के समीर विश्नोई (sameer vishnoi ias batch) छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। जो साल 2005 (sameer vishnoi upsc rank) में पास आउट हो गए थे। बुधवार को ईडी ने उनसे पूछताछ की थी।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी समीर विश्नोई (IAS officer Sameer Vishnoi) को गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (Chhattisgarh Ed Raid) ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने राज्य के कई शहरों में समन्वित छापेमारी कर दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। रायपुर में एजेंसी ने इंद्रमणि समूह के कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार किया है।

कौन हैं IAS Sameer Vishnoi और उसे क्यों गिरफ्तार किया गया?

IAS Sameer Vishnoi को 13 दिसंबर 1982 में उत्तर प्रदेश में हुआ था। उनके माता-पिता के बारे में अधिक जानकारी नहीं है। समीर बिश्नोई (IAS officer Sameer Vishnoi education) की स्कूली शिक्षा के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर में एडमिशन लिया था। फिलहाल समीर बिश्नोई 39 साल के है। 5 फिट 5 इंच की हाइट वाले समीर बिश्नोई की आंख और बालों का रंग काला है। उनकी नेटवर्क को लेकर फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं है।

वर्तमान में छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसाइटी के सीईओ हैं।

समीर की पहली बड़ी पदस्थापना कोंडागांव कलेक्टर के तौर पर 2016 में हुई थी। महज 11 महीनों में ही उन्हें वापस रायपुर बुलाया गया। विश्नोई (IAS Sameer Vishnoi) माइनिंग डायरेक्टर, माइनिंग कार्पोरेशन के एमडी, रजिस्ट्रेशन, जीएसटी डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। 19 सितंबर को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में समीर बिश्नोई को प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित मार्कफेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। विश्नोई के पास सीईओ छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी (चिप्स) और विशेष सचिव इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त प्रभार बरकरार रखा गया है।

Sameer Vishnoi Family

IAS Sameer Vishnoi के बच्चे या परिवार के अन्य लोगों की फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं है। जैसे ही हम अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं तो हम जल्द ही अपडेट कर देंगे।

11 अक्टूबर 2022 बुधवार को एजेंसी ने विश्नोई से पूछताछ की।

11 अक्टूबर को, एजेंसी ने अधिकारियों, व्यापारियों और निजी कंपनियों द्वारा राज्य में कोयला और खनन ट्रांसपोर्टरों से कथित जबरन वसूली से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच शुरू की थी।

ईडी ने रायगढ़ की जिला कलेक्टर रानू साहू (Ranu Sahu) पर भी छापा मारा था लेकिन रानू अपने घर में नहीं थी।

समीर विश्नोई को 8 दिनों का डिमांड

छत्तीसगढ़ में ईडी (Chhattisgarh Ed Raid) के छापा कार्यवाही के संबंध में कोंडागांव के कलेक्टर और माइनिंग एमडी रह चुके अधिकारी समीर विश्नोई सहित तीन अन्य लोगों को विशेष अदालत ने 8 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। कोयला कारोबार में वित्तीय लेन-देन और मनी लॉड्रिंग की जांच कर रहे ईडी ने समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और फरार बताए जा रहे सूर्यकांत तिवारी के चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी को भी अदालत में पेश किया था।

ED ने समीर विश्नोई की 14 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 8 दिनों की ही रिमांड दी है। ईडी (Chhattisgarh Ed Raid) ने कोर्ट में बताया कि समीर विश्नोई के घर में 4 किलो सोना, 20 कैरेट हीरा और 47 लाख रुपये नगद बरामद हुए हैं। ईडी ने जब्त किए सोने की कीमत 2 करोड़ 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

समीर विश्नोई (IAS officer Sameer Vishnoi biography) के वकील एसके फरहान, लक्ष्मीकांत तिवारी के वकील फैजल रिजवी और कारोबारी सुनील अग्रवाल के वकील विजय अग्रवाल ने अदालत में अपनी दलीलें पेश कीं थी।

सुनील अग्रवाल के अधिवक्ता विजय अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने इस रिमांड पर विरोध जतलाया है। ईडी ने जो तरीका अपनाया वह बिल्कुल ही गलत है। जो गिरफ्तारी की गई है वह भी साफतौर पर गैर कानूनी है क्योंकि यह आईटी का मामला है ईडी का नहीं। आईटी की कार्रवाई में जो कैश मिला था। उस पर ईडी ने कार्रवाई कैसे की थी।

Sameer Vishnoi की पत्नी ने सीएम से की शिकायत

समीर विश्नोई (sameer vishnoi family) की पत्नी प्रीति विशनोई ने ईडी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम भूपेश बघेल से शिकायत की है। अधिकारी की पत्नी ने मुख्यमंत्री को 3 पेज का एक पत्र भेजा है, जिसमें कहा गया है कि ईडी (Chhattisgarh Ed Raid)  के अधिकारियों ने समीर और उनकी पत्नी को धमकाया था। और तो और बात नहीं मानने पर जेल में सड़ाने की और करियर बर्बाद करने की धमकी भी दी गई है। ईडी अफसरों ने कहा था कि हम जो कह रहे हैं वही बयान देना। वहीं जबरन कई कागजों पर हस्ताक्षर भी करवाए हैं। इसके अलावा उनपर सरकारी गवाह बनने दबाव भी बनाया जा रहा है।

Previous articleMother Movie Explained in Hindi | जेनिफर लॉरेंस की ‘Mother Movie’ जो आपको कई रातों तक सोने नहीं देगी
Next articleIAS Ranu Sahu Biography in Hindi | रानू साहू की जीवनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here