बॉलीवुड, एक ऐसा विषय जिसमे आप को रोज हज़ारो नई खबरें सुनने और पढ़ने को मिलेगा| कभी किसी की डेटिंग या अफेयर की खबर, कभी किसी के ब्रेकअप की ख़बर, कभी किसी के ड्रग्स केस में अंदर जाना और पता नहीं क्या क्या| और इन सारे खबरों में सबसे रोचक ख़बर होती है अफेयर का| सुच में कोई ख़बर सुच हो ना हो पर अफेयर की अफवाह बहुत ही जल्दी फ़ैल जाती है|
अगर हस्ती ज्यादा बड़ी न हो तो छोटे मोटे अफवाहों को लोग जल्द ही भूल जाते है, पर अगर बात हो शाहरुख़ खान जैसे बड़े हस्ती की, तो इनकी कोई बात लोग आसानी से नहीं भूलते| भले ही वो कोई झूठी अफवाह ही क्यों ना हो, पर लोग इसे सालों साल याद रखते है|
ताहिरा कश्यप और शाहरुख़ खान
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप और शाहरुख़ खान की खबर पिछले वर्षो में काफी चर्चे में रही है| और ये दोनों नाम एक साथ चर्चे में रहने के पीछे दो बड़े कारन है| आर्टिकल को पढ़ते रहे, हम आपको संक्षिप्त में बताते हैं|
ताहिरा कश्यप Ted Talks में
वर्ष 2019 में “Ted Talks India Nayi Baat” के एक एपिसोड में ताहिरा ख़ास मेहमान के रूप आईं थी, जिसके मेज़बान बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान थे| उस एपिसोड में उन्होंने खुल के अपने स्तन कैंसर के बारे में बात की थी|
आप को बता दें की ताहिरा कश्यप ने 2018 में अपने दायें स्तन में कैंसर होने की बात ऑनलाइन के माध्यम से सबको बताई थी| और सफलतापूर्वक इलाज़ करवा लेने के बाद आज ताहिरा पूरी तरह से स्वस्थ हैं| इलाज़ के दौरान उन्हें 10 कीमोथेरेपी सत्र से गुज़रना पड़ा था|
उन्होंने शाहरुख़ खान को बताया की किस तरह इलाज़ के दोरान उनको अपने जीवन के सबसे बड़े पड़ाव से गुज़ारना पड़ा था| उन्होंने यह भी कहा कि वो इस बात को पूरी दुनिया के साथ साझा करना करना चाहती हैं ताकि कैंसर से लड़ रहे लोगों में जागरूकता आए और हर किसी को कैंसर या अन्य किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए प्रोत्साहन मिले|
इस पर शाहरुख़ खान ने कहा:
“I lost both my parents to cancer. I do not like to show off my problems but Tahira made me realise that it is okay to share. I feel it is necessary to remove the taboo that we need to hide our problems. Instead, come together with your family and figure out a solution.”
जिसका मतलब है:
“मैंने अपने माता पिता को कैंसर के वजह से खोया है| मुझे अपना तकलीफ साँझा करना अच्छा नहीं लगता था, किन्तु ताहिरा ने मुझे अहसास दिलाया है की हमे अपनी तकलीफें साँझा कर लेनी चाहिए| मुझे लगता है की हमे इन अफवाहों को हटाना चाहिए की हमे अपनी तकलीफें छुपा के रखने की जरुरत है| बल्कि सबको अपने परिवार के साथ आना चाहिए और मिल के उसका हल निकलना चाहिए|”
ताहिरा कश्यप की बुक The 12 Commandments Of Being A Woman
वर्ष 2020 में ताहिरा की एक किताब प्रकाशित हुई थी जिसका नाम है The 12 Commandments Of Being A Woman, इस किताब के प्रकाशित होने के बाद वो काफी सुर्ख़ियों में रही थीं|
इस किताब में ताहिरा ने लिखा है की शादी से पहले जब वो आयुष्मान खुराना को डेट कर रहीं थी, तब रोमांस के लिए उनका पसंदीदा जगह सिनेमाघर हुआ करता था| और सिनेमाघर में भी सिर्फ शाहरुख़ खान की ही फिल्म देखते हुए रोमांस करना पसंद करती थी|
शाहरुख़ खान ने ये बात ताहिरा की बुक रिव्यु में कही थी, वो रिव्यु आज उस बुक के कवर पेज में उल्लिखित है| और इस रिव्यु का जवाब ताहिरा ने एक बड़े ही प्यारे Instagram पोस्ट के जरिये देते हुए कहा था कि शाहरुख़ की फिल्म देखने के लिए वो अपना कॉलेज भी बंक कर देती थी, और शाहरुख़ खान का ऑनस्क्रीन रोमांस उनके लिए ऑफस्क्रीन रोमांस में तब्दील हो गया|
View this post on Instagram
इससे तो ये बात तय होता है कि आयुषमान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप शुरू से ही शाहरुख़ खान के कितने बड़े फैन हैं|
ताहिरा कश्यप और शाहरुख खान के बीच क्या संबंध है? | What is the relationship between Tahira Kashyap and Shahrukh Khan?
अब आते हैं इस लेख के मुख्या मुद्दे की ओर, की ताहिरा कश्यप और शाहरुख़ खान के बिच क्या सम्बन्ध है?
तो जवाब बहुत ही आसान है, दोनों के बिच एक सच्चे फैन और प्रेरणा वाले समबन्ध हैं| दोनों एक दूसरे के बहुत बड़े फैन है और दोनों ही एक दूसरे के ज़िन्दगी से बड़े प्रेरणा लेते है, एक दूसरे के ज़िन्दगी से बहुत कुछ सिखने की कोशिश करते हैं| और ये बात उप्पर लिखे हुए दोनों बातों से पूरी तरह से साबित होती है|