ई-श्रम कार्ड विवरण | e-Shram Card Details in Hindi

ई-श्रम कार्ड, भारत के श्रम और रोजगार मंत्रालय देश के 38 करोड़ कामगारों के लिए एक ऐसा योजना लाएं है जिसके तहत देश के सारे रजिस्टर्ड मजदूरों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिलेगा| ई-श्रम कार्ड पोर्टल को केंद्र सरकार ने अगस्त 2021 में सेवा में लाया है| इस पोर्टल में पंजीकरण करवाना बेहद आसान है और इसमें कोई भी असंगठित छेत्र में काम करने वाला मजदुर जैसे की स्व नियोजित (self-employed), घरेलु कामगार, या कोई भी ऐसा मजदुर जिसका कोई स्थीर काम नहीं है पंजीयन करवा सकता है|

इसमें पंजीकरण करवाने वाला कामगार को विभिन्न तरह के बिमा लाभ मिलेगा, और वो इसका लाभ देश के किसी भी कोने में कार्ड दिखा के ले सकता है| विस्तृत जानकारी और ई-श्रम कार्ड के विस्तृत विवरण के लिए आर्टिकल को पढ़ते रहें|

ई-श्रम कार्ड क्या है? What is e-Shram Card in Hindi?

ई-श्रम कार्ड पोर्टल में रजिस्टर करवाने के बाद एक इ-कार्ड जारी होगा जिसमे 12 अंको का एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होगा, जो देश सारे जगह मान्य होगा| एक बार इस पोर्टल में पंजीकरण करवा लेने के बाद विभिन्न सोशल सिक्योरिटी स्कीम के लिए पंजीयन करवाने का जरुरत नहीं पड़ेगा| इसमें 16-59 वर्ष का हर एक कामगार पंजीयन करवा सकता है|

एक बार पंजीयन होने के बाद ई-श्रम पोर्टल में लॉगिन करके आप कभी भी अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे की मोबाइल नंबर, पता, शैक्षणिक विवरण, आदि बदल सकते हैं| यह कार्ड जीवन भर मान्य रहेगा| इसमें पंजीयन करवाने के लिए आधार कार्ड, आधार कार्ड पंजीकृत मोबाइल नंबर, अवं बैंक अकाउंट विवरण लगेगा|

ई-श्रम कार्ड के तहत दुर्घटना बीमा, मृत्यु बिमा, विकलांगता बिमा आदि मिलेगा|

ई-श्रम कार्ड के फायदे | e-Shram Card Benefits in Hindi

ई-श्रम कार्ड में पंजीयन करवाने वाले श्रमिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के तहत निचे दिए गए फायदे मिलेंगे:

#1. ई-श्रम कार्ड पंजीकृत श्रमिकों को आकस्मिक मृत्यु और स्थायी विकलांगता के स्तिथि में 2 लाख रुपये मिलेंगे|

#2. ई-श्रम कार्ड पंजीकृत श्रमिकों को आंशिक अक्षमता व आंशिक विकलांगता के स्तिथि में 1 लाख रुपये मिलेंगे|

#3. असंगठित श्रमिक अपने लाभ का रकम सेंट्रल व राज्य सरकार के मदद से प्राप्त कर सकते हैं|

#4. निचे दिए गए प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के तहत मिलने वाले सुविधाओं का लाभ लेने के लिए कहीं और पंजीयन नहीं करवाना पड़ेगा, ये सारी सुविधा ई-श्रम कार्ड के तहत ही असंगठित कामगारों को मिलेगी:

-प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशन योजना (PM-SYM)

-नेशनल पेंशन स्कीम फॉर शॉपकीपर्स, ट्रेडर्स, एंड सेल्फ-एम्प्लॉयड पर्सन्स

-प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना (PMJJBY)

-प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना (PMSBY)

-अटल पेंशन योजना

-पब्लिक वितरण प्रणाली (PDS)

-प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण (PMAY-G)

-नेशनल सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम – ओल्ड ऐज प्रोटेक्शन (NSAP)

-आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY)

-हेल्थ इन्सुरेंस स्कीम फॉर वेवर्स (HIS)

-नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NSKFDC)

-सेल्फ एम्प्लॉयमेंट स्कीम फॉर रिहैबिलिटेशन ऑफ़ मैन्युअल स्कवेंजर्स

ई-श्रम कार्ड के लिए आवश्यक शर्तें | e-Shram Card Registration Prerequisites

#1. आवेदक का उम्र 16 से 59 वर्ष होना चाहिए|

#2. आवेदक EPFO या ESIC में पंजीकृत ना हो|

#3. आवेदक किसी भी सरकारी तथा निजी कंपनी में नौकरी में ना हो| अगर किसी निजी कंपनी में नौकरी में हो भी तो EPFO या ESIC या फिर NPS में पंजीकृत ना हो|

#4. मुख्यता आवेदक असंगठित श्रमिक ही हो, जैसे की रोजी कामगार, स्व नियोजित श्रमिक, घरेलु श्रमिक, आदि|

ई-श्रम कार्ड पंजीयन करवाने के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज | Documents Required for e-Shram Registration

आवेदक को ई-श्रम कार्ड का पंजीयन करवाने के लिए निचे दिए गए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी:

#1. आधार कार्ड

#2. आधार कार्ड पंजीकृत मोबाइल नंबर

#3. बैंक अकाउंट विवरण

ई-श्रम कार्ड पंजीकरण कैसे करवाए? e-Shram Card Registration Kaise Karwae | How to Apply for e-Shram Card in Hindi

आप ई-श्रम कार्ड का पंजीकरण करवाने के लिए निचे दिए गए दो विकल्पों में से कोई भी एक विकल्प ले सकते हैं:

Online पंजीकरण

#1. ई-श्रम कार्ड का ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें|

#2. लिंक खुलने के बाद ‘SELF REGISTRATION’ अनुभाग में जाएं|

#3. अपना आधार कार्ड पंजीकृत मोबाइल नंबर डालें, दिए गए captcha को भरें|

#4. EPFO और ESIC अनुभाग में ‘Yes’ या ‘No’ भरें|

#5. ‘Send OTP’ में क्लिक करें, आपके पंजीकृत नंबर में OTP आ जाएगा| OTP को भरने के बाद आप अगले  पेज में चले जाएंगे|

#6. Status के approve होने के बाद आप को अपने डैशबोर्ड में download लिंक मिल जाएगा, वहां क्लिक कर के आप अपना ई-श्रम कार्ड download कर सकते हैं|

जिसे खुद से ऑनलाइन पंजीकरण करने में दिक्कत हो रहा है

अगर आप ऑनलाइन काम करने में थोड़े कच्चे हैं और आपको ऑनलाइन पंजीकरण करने में दिक्कत हो रहा है तो घबरायें नहीं| आप उप्पर दिए गए सारे जरुरी दस्तावेजों के साथ किसी भी नजदीकी चॉइस सेंटर (choice center) या इंटरनेट कैफ़े (internet cafe) चलें जाएं, वहां आपका ये पंजीकरण का काम तुरंत ही हो जाएगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here