Top 30 Penny Stocks to Buy in India 2022 in Hindi

आज के समय में मार्केट में बहुत से विकल्प आ गए हैं निवेश करने को| जमीन, फ्लैट, सोना चांदी, स्टॉक मार्केट, क्रिप्टोकररेन्सी, आदि यह सब निवेश के कुछ विकल्प हैं| अगर बातें करें स्टॉक मार्केट का तो इसमें भी बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं, और उन सब में पैनी स्टॉक भी एक विकल्प है| तो बात करते है पैनी स्टॉक के बारे में|

पैनी स्टॉक उन लोगों के लिए बाहत ही सही है जो स्टॉक बाजार में नए हैं और कम अनुभव रखते हैं, क्यूंकि ये स्टॉक्स बहुत ही सस्ते में मिल जाती है और इसीलिए घाटा होने का भी जोखिम कम होता है| इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं ऐसे 30 पैनी स्टॉक के बारे में जिसमे पैसा लगाना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है| पर उससे पहले जानते हैं कि आखिर क्या होता है यह पैनी स्टॉक?

पैनी स्टॉक क्या है? | What is Penny Stock?

छोटे स्टॉक्स जिनकी कीमत 10 रुपये या उससे कम होती है उन्हें पैनी स्टॉक कहा जाता है| पश्चिमी बाजार में 5 डॉलर से कम कीमत वाले स्टॉक्स को पैनी स्टॉक कहा जाता है| नई कंपनी की स्टॉक जिनके बाजार मूल्य ज्यादा नहीं है, या फिर बाजार में नए होने के कारण उसे कोई पहचानता नहीं है, ऐसे सारे स्टॉक्स को पैनी स्टॉक कहा जाता है|

इन स्टॉक्स की लिक्विडिटी बाजार में बहुत ही कम होती है| पैनी स्टॉक्स जिन कंपनियों की होती है, वो कम्पनियाँ स्मॉल-कैप कंपनियां से भी छोटो होती हैं और इन्हे माइक्रोकैप कंपनी के केटेगरी में रखा गया है|

पैनी स्टॉक्स में निवेश करना कई बार बहुत ही फायदेमंद साबित होता है, क्यूंकि इसके स्टॉक्स बहुत ही कम कीमत में मिलते है (जैसा की हमने बताया की 10 रुपये से भी कम में), और अगर कंपनी प्रॉफिट में गई तो इसकी स्टॉक वैल्यू बहुत ही कम समय में उप्पर चले जाती है| कई बार इसकी कीमत 10 से 500 गुना से भी ज्यादा बढ़ जाती है| यह उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है, जो बहुत कम समय में स्टॉक मार्केट से पैसे कमाना चाहता है|

पर यह भी जान लें कि जैसे पैनी स्टॉक फायदेमंद है बिलकुल वैसे ही इसमें पैसे लगाना बहुत ही ज्यादा जोखिम भरा भी है| अगर आप उचित अनुसंधान और अध्ययन के बिना ही इसमें पैसे लगा दिए तो सारा का सारा पैसा डूब भी सकता है| माइक्रोकैप कंपनी के स्टॉक होने के कारन इन कंपनियों पर आसानी से भरोसा नहीं किया जा सकता, क्यूंकि ये कम्पनियाँ कभी भी भारी लॉस में जा सकतीं है और बंद हो सकती है| इसीलिए कभी भी पैनी स्टॉक में पैसे लगाने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छी तरह से अनुसंधान और अध्ययन कर लें|

अब जानते है आज के समय के शीर्ष के कुछ पैनी स्टॉक्स जिसमे पैसे लगा कर फ़ायदे में जाया जा सकता है|

भारत में खरीदने के लिए शीर्ष पैनी स्टॉक्स 2022| Top Penny Stocks to Buy in India 2022

निचे दिए गए निम्न स्टॉक्स वो पैनी स्टॉक्स है जो पिछले कुछ महीनों में काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं, और उम्मीद है की आने वाले दिनों में इनकी बाज़ारी मूल्य और बढ़ेगी| आप निचे दिए गए कंपनियों के स्टॉक्स पर अपने तरफ से थोड़ा और अध्यन कर के अपने पैसे निवेश कर सकते हैं|

  • आरटीसीएल लिमिटेड (RTCL Ltd.)
  • आरटीसीएल लिमिटेड (Citizen Infoline Ltd.)
  • आरटीसीएल लिमिटेड (BLS Infotech)
  • जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (Jaiprakash Power Ventures Ltd.)
  • शेखावटी पॉली-यार्न लिमिटेड (Shekhawati Poly-Yarn Ltd.)
  • जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (Oriental Trimex Ltd.)
  • बायोजेन फार्माकेम (Biogen Pharmachem)
  • ग्लोब टेक्सटाइल्स (इंडिया) लिमिटेड (Globe Textiles (India) Ltd.)
  • जॉनसन फार्माकेयर (Johnson Pharmacare)
  • आईएफसीआई (IFCI)
  • टीने एग्रो लिमिटेड (Tine Agro Ltd.)
  • सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy)
  • ट्रैनवे टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Tranway Technologies Ltd.)
  • विकास इकोटेक लिमिटेड (Vikas Ecotech Ltd.)
  • सुपर स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड (Super Spinning Mills Ltd.)
  • त्रिवेणी ग्लास लिमिटेड (Triveni Glass Ltd.)
  • नीलकंठ रॉकमिनरल्स लिमिटेड (Neelkanth Rockminerals Ltd.)
  • पीआईएल इटालिका लाइफस्टाइल लिमिटेड (Pil Italica Lifestyle Ltd.)
  • चंबल ब्रेवरीज (Chambal Breweries)

1 रुपये से कम कीमत वाले भारत के शीर्ष 10 पैनी स्टॉक 2022 | Top 10 Penny Stocks in India 2022 Below 1 Rupee

निचे दिए गए निम्न कम्पनियाँ ऐसे कम्पनियाँ है जिनकी stocks की क़ीमत 1 रुपये से कम है, और इनकी भी बाज़ारी मूल्य पिछले कुछ महीनों में बहुत ही अच्छी तरह से बढ़त हासिल की हैं, और उम्मीद यह भी है की आने वाले दिनों में इनकी कीमत और भी बढ़ेगा| अगर आपका बजट कम है और आप भी 1 रुपये से कम कीमत के स्टॉक्स में निवेश करना चाहते हैं तो निचे दिए हुए कंपनियों के स्टॉक्स के बारे में थोड़ा और अच्छे से अध्यन कर के इनमें निवेश कर सकते हैं|

  • शालीमार प्रोडक्शन लिमिटेड (Shalimar Productions Ltd.)
  • एमएफएल इंडिया लिमिटेड (MFL India Ltd.)
  • गोल्ड लाइन इंटरनेशनल फिनवेस्ट लिमिटेड (Gold Line International Finvest Ltd.)
  • महाराष्ट्र कॉर्प लिमिटेड (Maharashtra Corp Ltd.)
  • देवहारी एक्सपोर्ट्स (इंडिया) लिमिटेड (Devhari Exports (India) Ltd.)
  • ख़ूबसूरत लिमिटेड (Khoobsurat Ltd.)
  • कॉक्स एंड किंग्स फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड (Cox & Kings Financial Service Ltd.)
  • हिट किट ग्लोबल सॉल्यूशंस लिमिटेड (Hit Kit Global Solutions Ltd.)
  • सीईएस लिमिटेड (CES Ltd.)
  • सागर सोया प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Sagar Soya Products Ltd.)
  • शेखावाटी पॉली-यार्न लिमिटेड (Shekhawati Poly-Yarn Ltd.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here