“अगर चैन से सोना है तो जाग जाओ,” ये प्रसिद्ध डॉयलोग तो आपने कई बार सुना होगा, और शायद जानते भी होंगे की ये प्रसिद्ध डॉयलोग किस प्रसिद्ध न्यूज ऐंकर का है? जी हां, आपने बिलकुल सही अनुमान लगाया| ये डॉयलोग है न्यूज ऐंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी का, जो आपको दिखेंगे ऐ बी पी न्यूज़ (ABP News) पे प्रसारित होने वाले एक बहुत ही प्रसिद्ध शो ‘सनसनी’ का| और ये शो आपको रोज रात को 11:00 बजे ऐ बी पी न्यूज़ (ABP News) पे देखने मिलेगा|
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बहुत ही वायरल हो यही है, जिसमे नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा [National School of Drama (NSD)] के 1994 बैच के छात्रों की तस्वीर सामने आई है, जिसमे बहुत से प्रसिद्ध अभिनेताओं की तस्वीरें भी है| और ये सारी तस्वीरें 1994 की ही है| प्रसिद्ध अभिनेताओं में आशुतोष राणा, मुकेश तिवारी, श्रीवर्धन त्रिवेदी, आदि जैसे नाम शामिल हैं|
इस तस्वीर से ये पता चलता है की आज के बहुत से प्रसिद्ध हस्तियाँ एक ही बैच में साथ में पढ़े थे|
Found on a friends FB page. The 1994 acting batch of NSD. How many of them do you know? pic.twitter.com/2GYaVuzclG
— Munish Bhardwaj (@MunishBhardwaj) January 7, 2022
अगर आप ये तस्वीर देखेंगे तो पाएंगे की ‘सनसनी’ के एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी बिलकुल भी पहचान में नहीं आ रहें है| उनका आज का लुक देखिये और उस समय का लुक देखिये, दोनों में जमीं आसमान का फर्क है| जिस वजह से उनके फैंस को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है की तस्वीर में क्या सच में श्रीवर्धन त्रिवेदी ही हैं? और इसी बात के जवाब के तलाश में ये फैंस बार बार ‘श्रीवर्धन त्रिवेदी एनएसडी 1994 (Shrivardhan Trivedi NSD 1994)’ सर्च कर रहें हैं, ताकि उनको यकीं हो जाए की उस 1994 में श्रीवर्धन त्रिवेदी ने सच में NSD में थे और वायरल हुए तस्वीर में सच में श्रीवर्धन त्रिवेदी ही हैं|
तो हम आपको यकीन दिलाते है कि जी हाँ, उस तस्वीर में सुच में श्रीवर्धन त्रिवेदी ही है और वे 1994 में NSD में ही थे| अब बात करतें है श्रीवर्धन के NSD 1994 से लेकर अब तक के सफ़र के बारें में|
और पढ़ें: शार्क टैंक इंडिया की नमिता थापर के पति विकास थापर की जीवनी
श्रीवर्धन त्रिवेदी जीवन परिचय | Shrivardhan Trivedi Wiki
Who is Shrivardhan Trivedi? कौन हैं श्रीवर्धन त्रिवेदी?
श्रीवर्धन त्रिवेदी का जन्म मध्यप्रदेश के एक शहर डिण्डोरी में 18 नवंबर 1970 में हुआ था| इनका परिवार एक माध्यम वर्गीय परिवार है| श्रीवर्धन ने अपने स्कूल की शिक्षा डिण्डोरी के ही एक हिंदी माध्यम के स्कूल से पूरा किया था, और स्नातक और मास्टर्स उन्होंने सागर यूनिवर्सिटी (Sagar University) से किया|
अभी उनका उम्र 51 साल है|
श्रीवर्धन त्रिवेदी एनएसडी 1994 | Shrivardhan Trivedi NSD 1994
श्रीवर्धन त्रिवेदी को शुरू से ही एक्टिंग का शौख था इसीलिए उन्होंने एक्टिंग सिखने के लिए नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा [National School of Drama (NSD)] में शामिल हुए| वे यहाँ 1994 बैच के छात्र थे, और आपको बता दें ये वही साल था जब फिल्म जगत के जाने मानें चेहरे भी इसी कॉलेज में थे| आशुतोष राणा इनके सहपाठी थे|
यहाँ से पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद उन्होंने कुछ फ़िल्मों में भी काम किया था| जब उन्होंने ‘सनसनी’ के लिए ऑडिशन दिया तब भी महाराष्ट्र के किसी प्रोजेक्ट पर वो काम कर रहे थे| और ‘सनसनी’ में चयन हो जानें के बाद उन्होंने कभी पीछे पलट कर नहीं देखा|
और पढ़ें: PhonePe के फाउंडर-CEO की कमाई, आजीविका, परिवार; सारी बातें जाने समीर निगम जीविका में
ABP News पर ‘सनसनी’
वर्ष 2004 में श्रीवर्धन त्रिवेदी ने स्टार न्यूज़ (Star News) ज्वाइन किया, जिसका नाम अब बदल कर ऐ बी पी न्यूज़ (ABP News) हो गया है| वर्ष 2004 में स्टार न्यूज़ के निर्माताओं को बिलकुल नये चेहरे की तलाश थी जो की श्रीवर्धन के मिलने से पूरी हुई| तब से ‘सनसनी’ बहुत से नये उचाईयों को छूती हुई नज़र आ रही है|
वर्ष 2013 में इंडिया बुक ऑफ़ रेकॉर्ड्स (India Book of Records) ने सनसनी और इसके एंकर श्रीवर्धन को सबसे सफल क्राइम रिपोर्ट न्यूज़ घोसित किया था|
इसके बाद वर्ष 2019 में श्रीवर्धन ने किसी एक सेरियल के लिए 5000 एपिसोड्स देने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया| यह रिकॉर्ड वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स, लंदन (World Book of Records, London) द्वारा दिया गया था|
15 साल से लगातार, हर रोज़ @sansaniABP के लिए, 5 हज़ार एपिसोड की एंकरिंग करने लिए #श्रीवर्धनत्रिवेदी ने बनाया विश्व कीर्तिमान।
ये अपराध के खिलाफ एक विश्व कीर्तिमान है,
ये दर्शकों के भरोसे का कीर्तिमान है। #worldbookofrecordslondon @ABPNews @anjujuneja @IamRajnishAhuja pic.twitter.com/DDyilbdMW1— Sansani (@sansaniABP) August 22, 2019
वर्ष 2015 में श्रीवर्धन ने एक भोजपुरी फ़िल्म भी प्रोडूस किया था, जिसका नाम था ‘देख के|’