IPL 2022 Mega Auction Rules in Hindi आईपीएल मेगा नीलामी 2022 के नियम
01
इस बार आईपीएल 2022 में 8 के जगह 10 टीमें खेलेंगी| BCCI 2022 के सत्र में 2 नए टीमें ‘अहमदाबाद’ और ‘लखनऊ’ का परिचय करवाने जा रही है|
02
पुराने 8 टीमें केवल अपने 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकते है|
03
रिटेन होने वाले 4 खिलाड़ियों में से अधिकतर 3 खिलाड़ी भारतीय होने चाहिये और अधिकतर 2 खिलाड़ी विदेशी|
04
2 नई टीमें, अहमदाबाद और लखनऊ को नीलामी से पहले कोई 3 खिलाड़ी चुनने का मौका दिया गया है | जिसमे से 2 भारतीय और 1 विदेशी होने चाहिए|
05
RTM (राइट टू मैच) का विकल्प नहीं होगा|
06
रिटेंशन की कीमत तय करने का हक़ सिर्फ BCCI को ही होगा, जो की BCCI ने तय कर लिया है|
07
सारे टीमों का बैलेंस पर्स राशि 85 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 90 करोड़ रुपये कर दी गई है|
08
नीलामी की न्यूनतम रकम इस बार 40 लाख रुपये होगी, जो की पहले 20 लाख रुपये थी|