हेयर स्पा (Hair Spa) आपके बालों की तकरीबन सभी समस्याओं का सबसे बेहतरीन उपचार है। दरअसल इस थेरेपी की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हेयर स्पा (Hair Spa Kaise Hota Hai) बेजान और रुखें बालों के लिए सर्वोत्तम उपचार है। बेजान और हल्के बालों के उपचार के अलावा हेयर स्पा क्षतिग्रस्त बालों, दो मुंहे बाल झड़ते बाल और रूखे बालों की प्रॉब्लम्स का भी परफेक्ट सॉल्यूशन है। यही सबसे बड़ी वजह है कि आज सभी उम्र के लोग सबसे बेस्ट हेयर ट्रीटमेंट के तौर पर हेयर स्पा को पसंद करते हैं। तो चलिए आज इस आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी हासिल करते हैं।
क्या है हेयर स्पा?
हेयर स्पा बालों की खूबसूरती बढाने में मददगार होता है। साथ ही हेयर स्पा बालों के टेक्सचर को और भी चमकदार बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है। यह बालों के फ्रिजनेस को कम कर देता है, जिससे बालों को मनपसंद स्टाइल भी दिया जा सकता है।
हेयर स्पा में करीब 45 मिनट से एक घंटे तक का समय लगता है। साथ ही यह बालों के विभिन्न प्रकार के ट्रीटमेंट्स में भी उपयोगी है। हेयर स्पा में मसाज, क्रीम, मशीन और हेयर मास्क आदि का इस्तेमाल किया जाता है। किसी भी प्रकार के ट्रीटमेंट को से पहले बालों को बेस्ट क्वालिटी के माइल्ड प्रोडक्ट से शैंपू किया जाता है। उस बाद बालों के टेक्सचर के अनुसार क्रीम सेलेक्ट कर तकरीबन 45 मिनट तक मसाज दी जाती है।
हेयर स्पा तेजी से लोगों के बीच बिच प्रचलित हो रहा है। हेयर स्पा के माध्यम से हम अपने बालोंको नयी ताजगी दे सकते है। साथ ही इससे मानसिक तनाव भी कम हो जाता है। वर्तमान में अनहेल्दी लाइफस्टाल के कारण बालों की सही देखभाल कर पाना हमारे लिए बडा ही कठिन हो जाता है, ऐसे में बालों की प्राकृतिक सुंदरता को बरकरार रखने में हेयर स्पा ही सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
आखिर क्या है हेयर स्पा?
हेयर स्पा एक हेयर ट्रीटमेंट प्रोसेस है, जिसमें बालों में ऑइलिंग मसाज, स्टीम, शैम्पू, कंडीशनिंग,और हेयर मास्क लगाकर बालों को स्वस्थ, मजबूत और चमकदार बना दिया जाता है। यह ट्रीटमेंट बालों की खोई हुई नमी को वापिस लाने में मददगार साबित होता है। यह पूरी 1 घंटे की Process है या उससे भी अधिक समय लग सकता। Hair Spa करने से पहले बालों के टेक्सचर की भी जांच की जाती है, उसके मुताबिक ही उपयुक्त हेयर ट्रीटमेंट आपके बालों को दिया जाता है।
बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं कि हेयर स्पा दिन में कितनी बार करना चाहिए, तो हम आपको बता दें कि हेयर स्पा आप एक महीने में एक बार करवा सकते है, बाकी यह आपके बालों के टेक्सचर के ऊपर डिपेंड है। अगर आप नेचुरल तरीके से हे कर रहे हैं तो आप एक महीने में दो बार कर सकते हैं। हेयर स्पा Price की बात करते तो कम से कम हेयर स्पा की कीमत 500 से 1500 रुपये तक की होती है।
स्पा कल्चर-
आज कल हेयर स्पा आसानी से हर जगह उपलब्ध होता है। इसके लिए आपको अधिक पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। इन दिनों तेज-रफ्तार जिंदगी में, हेयर स्पा एक सबसे बेस्ट ऑप्शन बन चुका है। हकीकत में, अधिकतर सैलूनों ने हेयर स्पा की सुविधा देते हैं इसलिए आपको अब स्पा का आनंद और फायदे लेने के लिए आपको दूर की यात्रा करने की भी ज़रूरत नहीं है।
हेयर स्पा के फायदे-
बालों की बनावट और चमक को नई जान देकर बरकरार रखने के लिए हेयर स्पा (hair spa ke fayde) एक आदर्श तरीका है। प्रदूषण और सूखेपन के कारण खोई चमक और नमी ऑयल मसाजिंग, शैम्पू , हेयर मॉस्क और कंडीशनिंग से बालों में फिर से लौटती है। शैम्पू के दौरान स्काल्प (सिर की त्वचा) को कम से कम 10 मिनट तक मसाज किया जाता है। नेक्स्ट स्टेप में शैम्पू के बाद डीप कंडीशनिंग मॉस्क लगाकर 20 से 25 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज किया जाता है। उस बाद बालों की जड़ से सिरे तक एक क्रीम अप्लाई की जाती है। इस पूरी प्रोसेस में करीब 45 मिनट से एक घंटा लग जाता है।
बीमारियों को दूर रखता है
हेयर स्पा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह बालों को कई तरह की परेशानियों से बचाता है। हेयर स्पा प्रोसेसमें प्रोटीन ट्रीटमेंट्स भी शामिल किया जा सकता है ताकि आपके बाल रोजाना की विभिन्न परिस्थितियों का सामना करने के लिए मज़बूत बन जाएं।
हेयर स्पा में सिर्फ हेयर ऑइलिंग ही काफी नहीं है, इस साथ ही आपको बालों को स्टीम देना, हेयर मास्क लगाना भी बेहद ही जरुरी है। इससे बालों की कंडीशनिंग के साथ ही बाल जड़ों तक मोस्चराइज और रीहाइड्रेट हो जाते हैं। इन सभी बातों के अलावा भी Hair Spa के अनगिनत फायदे हैं तो चलिए जानते हैं,
बालों में शाइनिंग: हेयर स्पा से बालों में नेचुरल शाइनिंग आ जाती है और बाल भी एकदम मुलायम हो जाते है।
Dandruff दूर होता है: यदि आप Dandruff की समस्या से परेशान है, या आपके सिर की त्वचा में खुजली है, तो Hair Spa द्वारा आपकी यह प्रोब्लम दूर हो जाती है।
हेयरफॉल से निजात: हेयर स्पा आपके बालों को जड़ों से मजबूत बना देता है, जिससे आपके बाल सिरे से झड़ना रुक जाते हैं।
बाल होते हैं मुलायम: अगर आपके बालों में Softness नहीं है तो हेयर स्पा आपके बालों को सॉफ्ट बनाते है, क्योंकि यह आपके बालों को रीहाइड्रेट कर देता है।
तनाव दूर होता है: आप हेयर स्पा (Hair Spa Kaise Hota Hai) करने के बाद आप काफी रिलैक्स महसूस करेंगे और सिर में ब्लड सर्कुलेशन भी बढ जाता है, और तनाव दूर हो जाता है।
बढती है बालों की लम्बाई: हेयर स्पा क्रीम या Hair Mask से बालों की लम्बाई में बढ़ती है और बाल मोटे और घने हो जाते है।
स्वस्थ बालों का विकास: Hair Spa आपके बालों में जान डालता है, और सिर में नए और स्वस्थ बालों का विकास भी करता है।
हेयर स्पा के नुकसान (Hair Spa Ke Nuksan)
हेयर स्पा के फायदे तो है ही किंतु कुछ नुकसान भी हैं इसके लिये कुछ आपको कुछ सावधानियां बरतनी होगी, वरना आपको इसके (Hair Spa Ke Side Effect) नुकसान भी हो सकते है। तो चलिए जानते हैं, कि हेयर स्पा के क्या नुकसान हैं।
हेयर स्पा बालों को रेशमी और स्ट्रोंग तो बनाता ही है, लेकिन महीने में दो बार से ज्यादा हेयर स्पा नहीं करवाना चाहिए।
हेयर स्पा (Hair Spa Ke Nuksan) करवाने से बालों की चमक खत्म हो जाती है। वहीं अगर आप बालों में कलर या मेहँदी लगाते है तो हेयर स्पा से आपके बाल का कलर भी निकल जाता है। इसलिए किसी अच्छे ब्रांड वाले शैम्पू और कंडीशनर से ही हेयर स्पा करें।
याद रहे कि हमेशा नैचुरल हेयर स्पा को ही चुनें। इससे आपके बालों को बहुत ही फायदा होगा।
याद रहे कि केमिकल्स वाले हेयर स्पा नहीं करना चाहिए क्योंकि इसके साईड इफेक्ट्स से आपके बालों को बहुत ही नुकसान होता है।
हेयर स्पा के बाद ध्यान रखने वाली महत्वपूर्ण बातें
महीने में दो बार से ज्यादा न करवाएं स्पा
वैसे तो महीने में एक बार ही स्पा कराना काफी है, लेकिन अगर आपके बाल अधिक ड्राई हैं और डैमे हैं तो आप 15 दिनों के अंतराल पर भी स्पा करवा सकती हैं। याद रहे कि महीने में दो बार से ज्यादा बार हेयर स्पा से स्कैल्प ड्राई हो जाती है।
हेयर स्टाइलिंग टूल्स के इस्तेमाल से बचें
हेयर स्पा कराने के बाद हेयर स्टाइलिंग टूल्स (स्ट्रेटनर, कर्लर, ब्लोअर) आदि का इस्तेमाल करने से भी बचना चाहिए। इससे बालों को मिलने वाला पोषण खत्म हो जाता है। हेयर स्पा करवाने के कम से कम एक हफ्ते तक इन चीजों के इस्तेमाल से परहेज करना चाहिए।
हेयर वोश न करें
हेयर स्पा ट्रीटमेंट में बालों में डीप कंडीशनिंग की जाती है। इसलिए स्पा ट्रीटमेंट के बाद बालों को एक या दो दिन तक न धोएं और न ही तुरंत शॉवर लें। सौन्दर्य विशेषज्ञ से परामर्श लेकर ही बालों को धोएं और जब भी शेंपू का इस्तेमाल करें तो डाइल्यूट करके ही युज करें। इससे आपके बालों में शाइन लंबे समय तक बरकरार रहेगी।
कंडीशनर का इस्तेमाल
जब भी आप अपने बाल धोएं तो कंडीशनर का इस्तेमाल भी अवश्य करें। कंडीशनर आपके बालों को सॉफ्ट बनाकर स्पा के असर को भी लंबे समय तक बनाए रखता है। साथ ही हल्के गीले बालों में बेस्ट क्वोलीटी के सीरम का भी इस्तेमाल करें।
धूल मिट्टी से बालों को बचाएं
हेयर स्पा के बाद आप अपने बालों को धूल मिट्टी से भी बचाएं। घर से बाहर नीकल तो किसी स्टोल या कपड़े से बालों को कवर कर लें।
घर पर ही करें स्पा ट्रीटमेंट
आप इन पाँच स्टेप्स ऑयल, स्टीम, शैम्पू, कंडीशनर, हेयर मास्क को अपनाकर आसानी से घर पर ही हेयर स्पा कर सकते हैं। तो चलिए इन स्टेप्स के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं,
स्काल्प मसाज
हेयर स्पा के फर्स्ट स्टेप में आप बालों के मसाज के लिए नारियल या जैतून का तेल का इस्तेमाल कर सकते है। तेल को हल्का सा गर्म कर ले और 15 से 20 मिनट तक हल्के हाथों से अपने बालों की मसाज करें।
बालों को दें स्टीम
अब दूसरे स्टेप में आपको बालों को अच्छे से स्टीम दे। एक टॉवेल को गर्म पानी में भिगोकर निचोड़ और 5-6 मिनट के तक बालों में लपेट लें। ये ट्रीटमेंट बाल में लगे ऑइल को अंदर जड़ों की गहराई तक पहुंचाएगा और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाएगा।
बेस्ट क्वालिटी शैंपू से हेयर वॉश करें
बालों को अच्छे शैम्पू से धो लीजिये। यहां ध्यान दें कि बाल धोने ले लिए नोर्मल या फिर ठन्डे पानी का ही इस्तेमाल करें गर्म पानी का नहीं क्योंकि इससे आपके बालों को नुकसान हो सकता है।
शैम्पू के बाद लगाएं हेयर कंडीशनर
शैम्पू से बालों को धोने के बाद बालों में कंडीशनर कर लीजिये। कंडीशनर के इस्तेमाल से बाल मुलायम और चमकदार होते हैं।
हेयर मास्क
हेयर मास्क हेयर स्पा का सबसे आखरी स्टेप है। यह बालों को अंदर तक पोषण देता है और बालों में नई जान आ जाती है।
होम मेड हेयर मास्क बनाने के लिए एक नींबू का रस, एक चम्मच शहद, 2 अंडे, एक चम्मच नारियल का तेल, एक चम्मच ग्लिसरीन लें और इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाकर बालों की जड़ से सिरे तक लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दे। अंत में बालों में शैम्पू कर लीजिये।